परिवहन विभाग ने 23 एंबुलेंस के चालान काटे, सात को किया जब्त

भीलवाड़ा। जिले में संचालित एम्बुलेंस वाहनों की परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वाराअभियान चलाकर जॉच की गई। बीते तीन दिनों में उड़न दस्तों ने 23 चालान बनाकर 7 एम्बुलेंस वाहनों को जब्त किया ।जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि निरीक्षक द्वारा समय-समय पर जिले में संचालित एम्बुलेन्स की जांच की जाती हैं। निरीक्षक विवेक सिरोठा एवं युनुस मोहम्मद, अति. प्रशासनिक अधिकारी द्वारा एन्बुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों से समझाईश कर उन्हें बताया कि BLS एम्बुलेन्स में जीवन रक्षक उपकरण, ऑक्सिजन सिलेण्डर, ईसीज, एम्बु बैंक, बीपी इंस्टुमेन्टे जैसी सुविधा होना आवश्यक हैं। एवं ALS एम्बुलेन्स में जीवन रक्षक उपकरण, ऑक्सिजन सिलेण्डर, ईसीज एम्बु बैंक, बीपी इंस्टुमेन्ट, पल्स मॉनिटर, हार्ट मॉनिटर, बी.पी. इंस्ट्रुमेन्ट, वेन्टिलेटर व एडवान्स लाईफ स्पॉट एम्बुलेन्स में ट्रेन्ड नर्स सहित सभी सुविधाओं का होना आवश्यक हैं। इसके अलावा एम्बुलेन्स संचालकों को निर्देशित किया कि वाहन में बीमा, फिटनेस, सड़क सुरक्षा मानक के अनुसार रिफ्लेक्टर, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक का लाइन्स पंजीयन प्रमाण पत्र सहित वैध दस्तावेजों को होना आवश्यक हैं। साथ एम्बुलेन्स संघ को निर्धारित दर से अधिक किराया नहीं वसूलने के लिए भी पाबन्द किया गया। यदि भविष्य में किसी प्रकार की अधिक किराया लेने, मानकों के अनुरूप संचालन न करने या MV ACT का किसी प्रकार का उल्लंघन पाया जाता हैं तो नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी व ऐसे समस्त वाहनों को जब्त किया जायेगा।

Next Story