ट्रक चालक पर हमला कर लूट को दिया अंजाम- 24 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बदमाश, नकदी व मोबाइल बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक चालक से लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों गोविंद मीणा , शैतान सिंह और रामलाल मीणा को बापर्दा गिरफ्तार कर लूटी गई राशि और मोबाइल बरामद कर लिया है।
मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि तंबोलिया, भैंसरोडग़ढ़ निवासी ऊंकार पूरी ने थाने में रिपोर्ट दी कि 12 अक्टूबर की रात करीब 11.30 बजे वह ट्रक में कांस्या खान से पत्थर भरकर भीलवाड़ा जा रहा था। रात्याखेड़ा पेट्रोल पंप के पास ट्रक खराब हो गया, जिस पर उसने ट्रक साइड में लगा दी और केबिन में सो गया।
इसी दौरान तीन युवक वहां पहुंचे, ट्रक का दरवाजा तोडक़र अंदर घुस गए और परिवादी से मारपीट करने लगे। मारपीट में उसके सिर में चोट भी आई। बदमाशों ने उसकी जेब से 5320 रुपये और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन और थाना अधिकारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों से सूचना जुटाई। तकनीकी व मानवीय इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने महज 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3000 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गये आरोपितों में रात्याखेड़ा निवासी गोविंद मीणा पुत्र देवीलाल मीणा, शैतान सिंह पुत्र छोटू सिंह राजपूत और रामलाल मीणा पुत्र नगजीराम मीणा शामिल हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई रामसिंह, रामलाल मीणा, दीवान रघुवीर सिंह, हाकिम सिंह, गोपाल, भंवरलाल, अशोक व सुरेंद्र कांस्टेबल शामिल थे।
