गजेंद्र व मोहित पर हमले के आरोपित 24 घंटे में नहीं हुये गिरफ्तार तो कल बाजार बंद
भीलवाड़ा बीएचएन। जवाहर नगर लेबर कॉलोनी संघर्ष समिति ने गजेंद्र व मोहित भांबी पर हुये हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में हमलावर नहीं पकड़े गये तो पांसल चौराहा और आस-पास की कॉलोनियों के बाजार बंद करवाये जायेंगे। इस बंद को सिंधी सेंट्रल पंचायत ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।
जवाहर नगर, लेबन कॉलोनी संघर्ष समिति व सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही एक ज्ञापन भी जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। इस ज्ञापन में बताया गया है कि 10 जून को रात आठ बजे मोहित व गजेंद्र भांबी घर जा रहे थे, तभी योजनाबद्ध तरीके से कश्मीर शेख सहित अन्य ने हमला कर दिया, जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि आगामी 24 घंटे में इस मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 20 जून गुरुवार सुबह आठ बजे से जवाहर नगर, लेबर कॉलोनी संघर्ष समिति द्वारा जवाहर नगर लेबर, कॉलोनी क्षेत्र, पांसल चौराहा, बापूनगर , आवरी माता , मोखमपुरा, पन्नाधाय सर्किल क्षेत्र के संपूर्ण बाजार बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । ज्ञापन में सिंधी सेंट्रल पंचायत ने भी गिरफ्तारी की मांग करते हुये बंद को समर्थन दिया है। साथ सिंधी समाज की नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना के मामले में शेष आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग भी की है। ज्ञापन देने वालों में शांतिलाल जैन, संजय शर्मा, सोहनलाल, अर्जुन प्रजापत, कौशल मीणा, भूपेंद्र पायक, नारायणसिंह राठौड़ व रमेश गुर्जर, हरिश मानवानी, राजेश माकिजा, कैलाश कृपलानी व वीरुमल पुरसानी आदि मौजूद थे।