गुलाबपुरा पुलिस का वाटर प्लांट पर छापा,जुआ खेलते सात गिरफ्तार, दांव पर लगे 24 हजार रुपये बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन । जिले की गुलाबपुरा पुलिस ने सरेडी चौराहे के नजदीक मयंक वाटर प्लांट पर दबिश देकर ताश पत्तों पर जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 24 हजार 35 रुपये की नकदी बरामद की है।
गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि सरेडी चौराहा क्षेत्र स्थित मयंक वाटर प्लांट स्थित एक कमरे में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल ने पुलिस जाब्ते के साथ उक्त प्लांट के एक कमरे पर दबिश दी। जहां सात लोग ताश पत्तों पर जुआ खेलते मिले। पुलिस ने सातों लोगों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 24 हजार 35 रुपये व ताश पत्ते जब्त कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि जुआ खेलते पकड़े गये इन आरोपितों में सरेड़ी बांध निवासी राजकमल 40 पुत्र तेज सिंह जैन, राहुल 25 पुत्र शिवराज शर्मा, मुनीर अहमद 40 पुत्र अब्दुल गफ्फार कुरैशी, रज़्ज़ाक़ मोहम्मद 45 पुत्र फतेह मोहम्मद नीलगर, जितेंद्र 32 पुत्र मूलचंद जीनगर, कोठियां निवासी मुकेश 32 पुत्र माधु रेगर और सरेरी निवासी मोंटू कुमार 32 पुत्र रमेश सिंह शामिल है।
इस कार्रवाई को गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में अंजाम देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल के साथ एचसी सुनील कुमार, जगपाल, कांस्टेबल सुभाषचंद्र, रविंद्र, अभेष, बिशन सिंह व बाबूलाल भी शामिल थे।
