बिना बताये घर से निकली बुजुर्ग महिला की खदान के रास्ते में मिली लाश, आशंका- असंतुलित होकर 25 फीट नीचे गिरने से हुई मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सुखपुरा क्षेत्र में बीती रात एक बुजुर्ग महिला की पत्थर खदान के रास्ते पर लाश पाई गई। महिला के सिर में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि महिला की दीमागी हालत ठीक नहीं थी और वह बिना बताये घर से निकली थी। माना जा रहा है कि वह अचानक पैर फिसलने से 20 से 25 फीट गहराई से नीचे जा गिरी और उसकी मौत हो गई। रात को इस महिला का शव मिला, जिसकी पहचान बुधवार सुबह कर ली गई। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे हादसा मान रही है। हालांकि इस संबंध में परिजनों ने अभी कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है।
बिजौलियां थाने के दीवान रामसिंह ने बताया कि मंगलवार रात किसी राहगीर ने सुखपुरा क्षेत्र स्थित एक खदान के रास्ते पर महिला की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां करीब 65 वर्षीय महिला की 20 से 25 फीट गहराई में खदान के रास्ते पर लाश पड़ी मिली। महिला के सिर में चोट के निशान भी थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बिजौलियां अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। बुधवार सुबह महिला की पहचान नोला जी का झोंपड़ा निवासी कमली 65 पत्नी लखा भील के रूप में कर ली गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कमली की दीमागी हालत ठीक नहीं थी। वह मंगलवार शाम चार से पांच बजे के बीच बिना किसी को बताये घर से निकल गई थी, जो लौटकर नहीं आई। पुलिस का मानना है कि संभवतया कमली पैर फिसलने से खदान के रास्ते पर जा गिरी। जिससे उसे सिर में चोट लगी और इसी के चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।