जहाजपुर में युवक की हत्या- 25 लाख के मुआवजे, नौकरी व गिरफ्तारी के आश्वासन पर बनी सहमति, 24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

जहाजपुर में युवक की हत्या- 25 लाख के मुआवजे, नौकरी व गिरफ्तारी के आश्वासन पर बनी सहमति, 24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम
X

भीलवाड़ा बीएचएन । शुक्रवार देर शाम प्याज के ठेले को कार से टक्कर लगने की मामूली बात पर युवक की हत्या को लेकर दूसरे दिन शनिवार को जहाजपुर में दिनभर माहौल गरमाया रहा। विरोध में बाजार बंद रहे। मुआवजे, नौकरी व गिरफ्तारी की मांग पर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ चली लंबी वार्ता के बाद 25 लाख रुपये मुआवजे, एक सदस्य को नौकरी व गिरफ्तारी के आश्वासन पर सहमति बन गई। ऐसे में घटना के 24 घंटे बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सका। फिल्हाल कस्बे में पुलिस जाब्ता तैनात है। अधिकारी स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं।

जहाजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहाजपुर के तकिया मस्जिद क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब छह बजे एक कार प्याज के ठेले से टकरा गई। इसके बाद उपजे विवाद में हाथापाई करने से कार सवार छावनी टोंक निवासी सीताराम पुत्र मोहन कीर की मौत हो गई थी। इस घटना से जहाजपुर में माहौल गरमा गया। देर रात तक लोगों में गुस्सा देखा गया। करीब एक दर्जन थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।

इसके बाद देर रात जहाजपुर निवासी खाना पुत्र बंशी कीर ने थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया। उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीन से चार संदिग्धों को डिटेन भी किया गया है।


हत्या की रिपोर्ट में 16 नामजद, अन्य भी हैं आरोपित

खाना कीर ने रिपोर्ट में बताया कि छावनी, टोंक से उसका साला सिकन्दर पुत्र गोपाल कीर, उसके साथ उसके दोस्त दिलखुश पुत्र नाथूलाल कीर, दीपक पुत्र रतनलाल वर्मा, सीताराम पुत्र मोहन कीर परिवादी के यहां मिलने के लिये स्वीफ्ट कार लेकर आये । शाम के 6 बजे परिवादी, इन सभी को लेकर कार से बाजार में सामान लेने के लिये आया था। तकिया मस्जिद के पास रईस फकीर प्याज का ठेला लगा हुआ था। ठेले को कार से टक्कर लग गई, जिससे प्याज बिखर गये। कार सवार, सीताराम ने नीचे उतर कर ठेले वाले से हाथा जोडी की और कहा कि हम तुम्हारे नुकसान की भरपाई कर देंगे। बाकी सभी लोग गाडी मे ही बैठे थे, तभी तकिया मस्जिद के दुकान वाले बाबूखां पिता नामालूम, वसीम पिता सगीर, शाहरूख पिता सिकन्दर खाँ, सददाम पिता सददीक नेब, सददाम पिता कंवर अली, हसनैन पिता हुसैन सरवाडी, मोहसिन खाँ पिता नामालूम, साहिल पिता नामालूम, इस्लाम पिता बाबू नेब, तनवीर पिता मुबारिक सरवाडी, शरीफ पिता चान्द खॉ, हनीफ पिता नन्हे खाँ, आबिद पिता सददीक अन्सारी, इदरीस पिता हुसैन अन्सारी, गुलजार पिता शरीफ अन्सारी, मूर्तजा पिता अहमद अली इनके साथ 20 से 25 आदमी हम सलाह हो, भीड के रूप में इक्कठे होकर आये और आते ही सीताराम के साथ मारपीट करने लगे। बाकी लोगों को भी गाडी से नीचे उतारा ओर गाली गलौच करते हुवे धक्का मुक्की करने लगे। सीताराम के साथ मारपीट करने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने गाडी स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने गाडी का तार हटा दिया जिससे गाडी स्टार्ट नही हुई । इसके चलते बाइक से सीताराम को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

24 घंटे बाद बनी सहमति, शव का हुआ पोस्टमार्टम

मामूली बात पर युवक सीताराम कीर की हत्या को लेकर जहाजपुर के बाशिंदों में गुस्सा है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस हत्या के विरोध में शनिवार को जहाजपुर के बाजार बंद रखे। बंद के चलते आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जुटे हुये हैं। ये लोग मृतक आश्रितों को एक करोड़ रुपये के मुआवजे, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ ही हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुये हैं। शनिवार को कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों व मृतक के परिजनों के साथ लंबी वार्ता चली। डीएसपी नरेंद्र पारीक ने बताया कि मृतक आश्रितों को 25 लाख का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने व गिरफ्तारी के आश्वासन पर सहमति बन गई। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उधर, युवक सीताराम की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास के सभी सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस फुटेज में वारदात कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Next Story