दो युवकों के बीच झगड़ा: एक ने चाकूबाजी तो दूसरे ने मारपीट कर 25 हजार रुपये छीनने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

एक ने चाकूबाजी तो दूसरे ने मारपीट कर 25 हजार रुपये छीनने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के कावांखेड़ा कच्ची बस्ती में सोमवार को दो युवकों के बीच झगड़ा और मारपीट हो गई। एक युवक ने चाकूबाजी तो दूसरे ने मारपीट कर 25 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों ही घटनाओं को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

एएसआई सुरेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, दादाबाड़ी निवासी विनोद 32 पुत्र मांगीलाल खटीक का बालमुकुंद खटीक से विवाद चल रहा था। इसे लेकर आज सुबह जब विनोद कावांखेड़ा कच्ची बस्ती गया तो वहां बाल मुकुंद की कबाड़ी की दुकान पर विनोद की बालमुकुंद के बेटे देवेंद्र से बोलचाल हो गई।

विनोद का आरोप है कि बालमुकुंद व उसके बेटों ने उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार उसकी पीठ में लगा। इसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उधर, देवेंद्र खटीक ने विनोद के खिलाफ दुकान पर आकर उसके साथ मारपीट की ओर 25 हजार रुपये छीन लिये। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच शुरु कर दी। पुलिस इन घटनाओं को संदिग्ध मान रही है।

Next Story