पुलिस पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, दो स्कॉर्पियो और पिस्टल जब्त

भीलवाड़ा BHN.इनामी एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पंडेर पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी आरोपी डांगियावास, जोधपुर निवासी सुमेर पुत्र दुर्गाराम डांगी को गिरफ्तार किया है। डांगी पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने और मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने के गंभीर आरोप हैं।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग
3 जून को जिला विशेष टीम (DST) द्वारा शाहपुरा एवं फुलियाकलां थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों की सूचना पर सरसूंदा चौराहा से लगभग 1 किमी अरवड़ की ओर नाकाबंदी की गई थी।
इस दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस घटना में पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया।
ऐसे मिली सफलता
लगातार निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस टीम ने पण्डेर थाना प्रभारी कमलेश के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो स्कॉर्पियो, एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
इन पुलिस कर्मियों ने दबोचा आरोपित को
कमलेश थानाधिकारी पण्डेर,पीराराम, सहायक उप निरीक्षक थाना फलौदी, घीसूलाल (विशेष योगदान), भजनलाल, DST (विशेष योगदान) तथा DST, साइबर सेल और थाना पण्डेर के 12 अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
आरोपित का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
पंडेर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के खिलाफ जिले के रायला थाना में एनडीपीएस एक्ट, डांगियावास में आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला, ब्यावर के जैतारण में एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं” — एसपी
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा “जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
