Police raid of two police stations in Banas river, 250 tons of gravel stock found, destroyed with JCB: बनास नदी में दो थानों की पुलिस की दबिश, 250 टन बजरी स्टॉक मिला, जेसीबी से करवाया नष्ट्र

बनास नदी में दो थानों की पुलिस की दबिश, 250 टन बजरी स्टॉक मिला, जेसीबी से करवाया नष्ट्र
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसावरी-चैनपुरा इलाके में स्थित बनास नदी के बहाव क्षेत्र में मंगलवार को दो थानों की पुलिस ने दबिश देकर 250 टन बजरी स्टॉक जब्त किया, जिसे बाद में जेसीबी से नष्ट करवा दिया।

पारोली थाना प्रभारी प्रभातीलाल ने बीएचएन को बताया कि मंगलवार को तहसीदार के साथ पारोली व काछोला पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। मौके पर बहाव क्षेत्र में करीब 250 टन बजरी का अवैध स्टॉक मिला। बजरी को जेसीबी की मदद से मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। उधर, इस कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में खलबली मची है।

Next Story