गृहस्वामी के मोबाइल की सिम चुराकर किरायेदार ने बैंक अकांउंट से उड़ाये 2.56 लाख रुपये, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। एक किरायेदार ने मकान मालिक के मोबाइल की सिम चुराकर बैंक अकाउंट से फोन पे और गुगल पे से 2.56 लाख रुपये उड़ा लिये। इसे लेकर पीडि़त गृहस्वामी ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। मूलतया बिहार हाल लक्ष्मीपुरा निवासी केदार पुत्र सुकुल साहनी ने बिहार के ही सुनील पुत्र बाबुलाल प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दी। केदार ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित अपनी पत्नी मुन्नी के साथ परिवादी के मकान पर आया और कमरा किराये पर लेकर रहने लगा। सुनील को कहीं फोन करना होता तो वह परिवादी के मोबाइल का इस्तेमाल करता था। उसे परिवादी के गुगल व फोन पे के पास वर्ड पता थे। यह आरोपित बात करने के लिए परिवादी का फोन ले गया और उसमें लगी सिम निकाल ली और घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में लगी दूसरी सिम केदार के फोन में लगा दी। इसके बाद आरोपित सुनील , पत्नी सहित परिवादी के मकान से अन्यत्र चला गया। इसके बाद सुनील ने अलग-अलग तारीखों से केदार के बैंक अकाउंट से गुगल पे और फोन पे के जरिये 2 लाख 56 हजार रुपये निकाल लिये। यह राशि सुनील ने अपने व एक मित्र मुन्न्ना अंसारी के खाते में ट्रांसफर किये। केदार ने बैंक से खाते की डिटेल निकलवाई तब उसे इसकी जानकारी हुई। केदार ने सुनील से रुपये लौटाने को कहा तो उसने उसे धमकाया और झूंठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने केदार की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।