एटीएम से 27.41 लाख रुपये की लूट मामले में फरार आरोपी अजमेर जेल से गिरफ्तार

एटीएम से 27.41 लाख रुपये की लूट मामले में फरार आरोपी अजमेर जेल से गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस थाना शंभूगढ़ ने 2022 में हुए एटीएम लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी गणेश मीणा को केंद्रीय कारागृह अजमेर से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी धारा 173(8) सीआरपीसी में वांछित चल रहा था।

क्या था मामला

15 नवंबर 2022 को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा शंभूगढ़ के शाखा प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि देर रात कुछ बदमाशों ने एटीएम का शटर तोडक़र मशीन को उखाड़ लिया और मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि सफेद कैंपर गाड़ी में सवार लोग लोहे की चैन से एटीएम उखाडक़र ले गए। उस समय एटीएम में 27 लाख 41 हजार 500 रुपये नकद थे।

पहले चार आरोपी पकड़े गए थे

थानाधिकारी मोतीलाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही अजय प्रकाश उर्फ राजू गुर्जर, विजेंद्र सिंह राजपूत, तेजपाल सिंह उर्फ कालू और पवन उर्फ हांडा मीणा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। जांच में तीन आरोपी अमर सिंह उर्फ फणिया, गणेश मीणा और रामस्वरूप सिंह वांछित पाए गए थे। टीम ने आरोपी खेतड़ी मोड़, नीम का थाना, सीकर निवासी गणेश 28 पुत्र हमीरा राम मीणा की तलाश के लिए उसके संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों और संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अजमेर केंद्रीय कारागृह में अन्य प्रकरण में बंद है। रिकॉर्ड की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि लूट में शामिल अन्य लोगों और लूट की रकम के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।

Next Story