भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 277 किलो से ज़्यादा अवैध डोडा पोस्त जब्त, फॉर्च्यूनर गाड़ी भी पकड़ी

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 277.480 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। बनेड़ा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और इस मामले में इस्तेमाल की गई एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार, जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य और वृत्ताधिकारी शाहपुरा ओमप्रकाश विश्नोई के निर्देशन में बनेड़ा थानाधिकारी मूलचंद और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस की इस सफलता से मादक पदार्थ तस्करों को एक बड़ा झटका लगा है।
जानकारी के अनुसार, थानाधिकारी मूलचंद डीएसटी टीम के साथ गश्त और चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर कार दिखाई दी। पुलिस ने पीछा किया लेकिन कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग गया। कार में रखे 21 कट्टों में कुल 277.480 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।
टीम में ये थे शामिल-
इस टीम में हेड कांस्टेबल कालूराम, राकेश, घीसूलाल, कन्हैयालाल, कमलेश कुमार, रामावतार, अजय कुमार, विक्रम सिंह, असलम, शंकरलाल, प्रमोद कुमार और देवराज शामिल थे।