अजमेर चौराहा: यूआईटी ने 28 गुमटियाँ तोड़ीं, कांग्रेस ने जताया विरोध
भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। भीलवाड़ा शहर में नगर विकास न्यास (यूआईटी) द्वारा जर्जर और खस्ता हाल कियोस्कों को हटाने की कार्रवाई गुरुवार सुबह दूसरे दिन भी जारी रही। कार्रवाई के तहत अतिक्रमण दस्ते ने अजमेर चौराहे पर स्थित 28 कियोस्कों को ध्वस्त कर दिया।
सुबह सवेरे शुरू हुई कार्रवाई
यूआईटी की अचानक शुरू हुई कार्रवाई के बाद कियोस्क संचालकों में हड़कंप मच गया। कई लोग सुबह-सवेरे ही अपने कियोस्क खाली करने और सामान दूसरी जगह ले जाने में जुट गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा कुछ कियोस्क संचालकों ने विरोध भी किया, लेकिन विरोध के बावजूद जेसीबी मशीनों ने सभी कियोस्क तोड़ दिए। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
नोटिस के बावजूद कई संचालकों ने खाली नहीं किए कियोस्क
नगर विकास न्यास के तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि कियोस्क संचालकों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे। कई लोगों ने नोटिस मिलने के बाद कियोस्क खाली कर दिए थे, जबकि कुछ ने आज खाली किए। उन्होंने बताया कि करीब 25 साल पहले लगाए गए ये कियोस्क 10 साल की अवधि के लिए आवंटित थे, जिनकी अवधि वर्ष 2011 में ही समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद कई लोग कब्जा जमाए हुए थे और बिना अनुमति के कारोबार चला रहे थे।
तहसीलदार ने बताया कि कई कियोस्क अत्यंत जर्जर अवस्था में थे और किसी भी समय गिरकर बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही ये कियोस्क मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक में भी बाधा उत्पन्न कर रहे थे।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
यूआईटी ने बुधवार को भोपलपुरा क्षेत्र में 38 कियोस्क हटाए थे, जबकि आज अजमेर चौराहे के 28 कियोस्क तोड़े गए। अधिकारियों ने बताया कि शहर में जर्जर और अवैध कियोस्कों को हटाने की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
