मजदूर के बकाया 2.85 लाख रुपये का खनन व्यवसायी नहीं कर रहा भुगतान- तकाजा करने पर मारपीट कर दी धमकी, दो पर एफआईआर दर्ज

मजदूर के बकाया 2.85 लाख रुपये का खनन व्यवसायी नहीं कर रहा भुगतान- तकाजा करने पर मारपीट कर दी धमकी, दो पर एफआईआर दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन । मजदूरी के बकाया दो लाख 85 हजार रुपये का तकाजा करने पर खनन व्यवसायी सहित दो लोगों ने मजदूर से न केवल मारपीट की, बल्कि उसे धमकी भी दी गई। इस घटना को लेकर पीडि़त ने बिजौलियां थाने में केस दर्ज करवाया है।

बिजौलियां पुलिस के अनुसार, रामगढ़ हाल नवानगर निवासी संपत सिंह पुत्र नैनूसिंह रावत ने नया नगर के नागवाल बंजारा व नया नगर के ही नारू पुत्र सदा बंजारा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। रावत ने रिपोर्ट में बताया कि वह मजदूरी करता है और करीब चार माह से आरोपित की खदान पर मजदूरी कर रहा है। आरोपित ने तीन महीने के मजदूरी के रुपये दिये, जो भी आधे अधूरे दिये। एक महीने के समस्त रुपये अभी भी बकाया है। बकाया राशि 2 लाख 85 हजार रुपये है, यह राशि आरोपित दे नहीं रहा है। परिवादी उसे बार-बार हिसाब कर मजदूरी के रुपये मांगता है, लेकिन आरोपित रुपये नहीं दे रहा है। आठ जुलाई को परिवादी, उक्त आरोपित से रुपये लेने गया , जहां आरोपितों ने परिवादी से गाली गलोच और लात- घुसों और थप्पड़ों से मारपीट करने लग गये । इनके अलावा आरोपित के मजदूरों ने भी परिवादी से मारपीट कर रु पये हड़प लेने की बात कहते हुये धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच दीवान ताराचंद के जिम्मे की है।

Next Story