फार्म हाउस में चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापेमारी कर 29 जुआरियों को दबोचा, 10.87 लाख रुपये व 9 लग्जरी वाहन जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। फार्म हाउस को सुरक्षित मानकर वहां जुआ खेल रहे 29 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दांव पर लगे 10 लाख 87 हजार 50 रुपये की नकदी व जुआ सामग्री के साथ ही नौ लग्जरी वाहन जब्त किये हैं। इस कार्रवाई को कारोई पुलिस ने अंजाम दिया। खास बात यह है कि शहर में भीमगंज, कोतवाली, प्रताप नगर व सुभाषनगर थाना इलाकों में जुआरी व स्टोरिये केबीनें लगाकर व घूम-घूम कर जुआ सट्टा खिलवा रहे हैं, लेकिन पुलिस की इन पर नजर तक नहीं पड़ रही है, जबकि स्टोरिये के इन ठिकानों की हर एक पुलिसकर्मी को जानकारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा निरन्तर राज्य में जुआ, शराब, हथियार व मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए निर्देश जारी किये गये। इसी के तहत एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल व डीएसपी गंगापुर रविन्द्रप्रताप सिंह के सुपरविजन में कारोई व गंगापुर थाना पुलिस की टीम गठित की गई।
इस बीच, कारोई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुंदरपुरा में स्थित फार्महाउस में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने फार्महाउस पर दबिश देकर घेराबंदी की। मौके पर 29 लोग घोड़ा दाणा पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले। पुलिस ने सभी 29 जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 10 लाख 87 हजार 50 रुपये की नकदी व जुआ सामग्री के साथ ही नौ लग्जरी वाहन जब्त किये।
इन सभी आरोपितों के हाथ में मिले रुपये जुआ राशि, जबकि बीच में रखे 4 लाख 14 हजार रुपये, घोड़ा दाना, दो ताश की गड्डी, सिगरेट, माचिस के पैकेट मिले। जो राशि जब्त की गई वह 10, 20, 50, 100, 200, 500 के नोट थे। कारोई थाने पर जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उधर, इस कार्रवाई के बाद जुआरियों व सटोरियों में खलबली मच गई।
इनको किया गिरफ्तार
अनिल 33 पुत्र अशोक पटवा निवासी आसावरा, चितौडग़ढ़, हीरा लाल 48 पुत्र जम्मु मल सिंधी चन्द्रशेखर आजाद नगर, पंकज 42 पुत्र विजय कुमार जैन माणिक चौक जावदा, नीमच, महबुब अली 53 पुत्र इब्राहिम आना सागर पुष्कर रोड, अजमेर, राजेश कुमार 50 पुत्र बालुराम खटीक पंचमुखी रोड दादाबाडी, मुकेश 35 पुत्र रामसुख खटीक खटीक मोहल्ला शाहपुरा, सोनु चौहान 40 पुत्र चन्द्रभान सिंह राजपुत रेलवे स्टेशन, मंदसोर, मनोहर34 पुत्र सागरमल शमा सुरज कॉलोनी नया गांव नीमच, शाहरूख 32 पुत्र अब्दुल जब्बार लुहारिया जाट, रतनगढ नीमच, .सिदीक 45 पुत्र कसन खां नयापुरा मंदसोर, मोहम्मद यामिन 62 पुत्र मोहम्मद आकिल खा कघी मोहल्ला निम्बाहेडा, चितोडगढ .गिरिश 43 पुत्र सागरमल जैन बडोद जिला आगर एमपी, शारिक 26 पुत्र छोटे मियां कघी मोहल्ला निम्बाहेडा, रफीक मोहम्मद 69 पुत्र मोहम्मद अहमद रावला चौक भीलवाडा, राजेन्द्र 49 पुत्र ईश्वर लाल माली शाहपुरा मोहल्ला मालियास हताई ब्यावर अन्नपुर्णा कॉलोनी, मुज्जफर शेख42 पुत्र सेफुदीन भोपालपुरा रोड, शास्त्रीनगर भीलवाडा, वकार खान 30 पुत्र साहिद खान छावनी एक मीनार मस्जिद के पास गुमानपुरा कोटा, मुकेश 27 पुत्र शंकर लौहार इन्दिरा कॉलोनी जवाजा, ब्यावर, कुलदीप 33 पुत्र राजकुमार शर्मा गांधी मार्ग जावद नीमच, मदनसिह चौहान 43 पुत्र नवलसिह चौहान संजय कॉलोनी भीलवाडा,.मुकेश 37 पुत्र छोटुराम जाट शास्त्रीनगर अजमेर, योगेश 40 पुत्र सत्यनारायण सेन कनावटी नीमच, चाहत 47 पुत्र निर्मल जैन यंग ब्रदर्श टैगोर मार्ग नीमच, इकबाल मोहम्मद 32 पुत्र सदीक मोहम्मद सांगानेरी गेट गुल नगरी, सुरेश42 पुत्र मदन लक्की बंजारा अनकपुरा कोटा,तबरेज 44 पुत्र जलील अहमद बापु बस्ती निम्बाहेडा चितोडगढ, समीर 26 पुत्र अब्दुल मजिद छोटा कसाई मोहल्ला निम्बाहेडा, साहिद46 पुत्र महबुब खां नयापुरा मंदसोर और तिलकनगर भीलवाड़ा निवासी बंसती लाल 30 पुत्र गोवर्धन सोनी।