तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे पर पलटने के बाद निचे गिरी, 3 लोगो की मौत

मंदसौर MP.जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुए लोग महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार 8 लेन एक्सप्रेस वे से पलटते हुए नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
दुर्घटना मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील क्षेत्र में हुई है। यहां बुधवार की शाम करीब 7 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार में सवार होकर कुछ लोग पुणे से दिल्ली जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज होने के चलते वो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में दिल्ली के कंवरलाल, रोशन और सुरेंद्र का नाम शामिल है।
बता दें कि मंदसौर पुलिस कंट्रोलरूम में बुधवार को एक परिवार ने अपने परिजन से संपर्क न हो पाने की सूचना दी। बताए गए लोकेशन के आधार पर जब पुलिस की टीम जांच करने पहुंची, तो सड़क हादसे का पता चला। पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।