राजस्थान के 3 सैन्य ठिकानों पर हमले की ‘नापाक’ कोशिश

By - bhilwara halchal |8 May 2025 4:48 PM IST
भारत ने पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया है। इसको लेकर PIB ने जानकारी साझा की है। बताया गया है कि पाकिस्तान बीती रात राजस्थान के 3 सैन्य ठिकानों समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों को तबाह करने की कोशिश की थी।
भारत के इन सैन्य ठिकानों में से नाल, फलोदी और उत्तरलाई राजस्थान में हैं। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से किए आक्रामक प्रयासों को एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं।
Next Story
