दो सड़क हादसों में 6 की मौत: विधायक की बस ने पति पत्नी और बेटे को कुचला,बाइक खंभे से टकराई,फिर वाहन से कुचलने से गई 3 युवकों की जान

नई दिल्ली। बुधवार रात देश के दो शहरों में हुए दर्दनाक सड़क हादसों ने छह परिवारों की खुशियां छीन लीं। एक तरफ प्रयागराज में तीन किशोरों की जान चली गई, वहीं इंदौर में विधायक की बस ने पति-पत्नी और बच्चे को कुचल दिया।
प्रयागराज हादसा, 3 दोस्तो की मौत
शिवकुटी थाना क्षेत्र के मजार तिराहे पर बुधवार देर रात एक बाइक हादसे का शिकार हो गई।
मरने वाले: आदर्श (17), कार्तिकेय और शनि।
घायल: गोलू, जिसे गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि चारों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। अचानक बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे के बाद वे सड़क पर गिरे ही थे कि पीछे से आ रहे वाहन ने तीन को कुचल दिया। इस खबर से पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।
इंदौर हादसा विधायक की बस ने कुचला , 3 की मौत
धरमपुरी के पास ग्राम रिंगनोदिया में देर रात विधायक गोलू शुक्ला की बस (एमपी 09 एफए 6390) ने बाइक (एमपी 09 वीएफ 3495) को जोरदार टक्कर मार दी।
मरने वाले: महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी और बेटा जिगर सोलंकी (15)।
गंभीर घायल: 10 वर्षीय तेजस सोलंकी, जिसका इलाज अरबिंदो अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपती बच्चों समेत दूर जा गिरे। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है
