भीलवाड़ा में रेलवे स्टेशनो पर सिक्को से सिंग्नल को ग्रीन से रेड कर ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा-एक गिरफ्तार, 3 फरार

भीलवाड़ा में रेलवे स्टेशनो पर सिक्को से सिंग्नल को ग्रीन से रेड कर ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा-एक गिरफ्तार, 3 फरार
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । अजमेर मंडल के सरेरी, धुंवाला व रायला रोड रेलवे स्टेशनो पर सिक्को से रेलवे सिग्नल को ग्रीन से रेड कर ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंग का रेलवे सुरक्षा बल ने खुलासा करते हुये एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 आरोपित फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है।

रेलवे सूरक्षाबल सूत्रों के अनुसार, अजमेर मंडल के भीलवाड़ा पोस्ट इलाके में सात सिंतबर 25 की रात में सरेरी रेलवे स्टेशन पर सिग्नल को ग्रीन से रेड कर यात्री गाडी संख्या 19665 व 19666 को रोक कर चोरी वअन्य वारदातों को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया। 8. सितंबर को रात के समय धुंवाला व रायला रोड स्टेशनो पर ट्रेन संख्या 06182, 19337, व 12316 सिग्नलों को ग्रीन से रेड कर रोका गया। इन ट्रेनों में भी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इन वारदातों को लेकर भीलवाडा रेलवे सुरक्षा बल थाने पर तीन प्रकरण रेल अधिनियम के तहत दर्ज किये गये। इस मामले में विशाल उर्फ विशाल मेहरा को गिरफ्तार कर एक कार आई 20 जप्त की गई। इसके दो साथी अभी फरार है।

ऐसे देते वारदात को अंजाम

इन बदमाशों द्वारा रेल लाईनों पर कुछ धातु (सिक्के) रख कर सिग्नलों को ग्रीन से रेड कर दिया जाता। इसके चलते लोको पायलेट को ट्रेनों को रोकना पड़ता। ट्रेन रुकने के बाद ये बदमाश यात्रियों के साथ चोरी एवं स्नेचिंग कर फरार हो जाते थे। कई बार लोको पायलेटों द्वारा इंमरजेन्सी ब्रेक भी लगाने पड़े, जिससे बड़े हादसे भी हो सकते थे।

ऐसे हुआ हरियाणा गैंग का खुलासा

अजमेर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक कुमार आजाद ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये वारदातस्थलों का निरीक्षण किया। एसपी भीलवाड़ा से समन्वय कर उन्हें वारदात से अवगत करवाया। इसके बाद 3 टीमो (साईबर, सीसीटीवी व अनुसंधान) का गठन कर अपराध शाखा निरीक्षक अशोक कुमार को टीम प्रभारी बनाया गया । साईबर सैल हैड कांस्टेबल भैरुराम द्वारा साईबर सैल भीलवाडा से समन्वय कर तकनीकी जांच की गई। इसके चलते वारदात को अंजाम देने वाली हरियाणा के टोहाना कस्बे की गैंग का खुलासा हुआ। सीसीटीवी टीम ने एक कार आई 20 को चिन्हित किया ।

हरियाणा में दबिश देकर एक बदमाश को दबोचा

जांच में मिले सबूतों के आधार पर एक टीम हरियाणा भेजी गई। टीम ने आरोपी विशाल उर्फ विशाल मेहरा को गिरफ्तार कर आई 20 कार जब्त की। इसके बाकी साथियों राहुल, बिट्टू व राकेश के ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन विशाल मेहरा की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही ये आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये।

विशाल पर 5 , राहुल पर 15 मामले पहले से दर्ज

आरोपी विशाल उर्फ विशाल मेहरा के खिलाफ हरियाणा में पहले से 5 अपराधिक मामले दर्ज होने का पता चला है। वांछित आरोपी राहुल पुत्र चैना निवासी टोहाना के विरुद्ध इस प्रकार की घटनाओं के विभिन्न राज्यो मे 15 अपराधिक मामले दर्ज पाये गये।

ये थे टीम में

वारदात का खुलासा करने वाली टीम में अपराध शाखा के निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक राहुल जानू बिजय नगर, एएसआई भीलवाड़ा धर्मराज, दीवान भैंरूराम साइबर सैल, योगेन्द्र मावली, कांस्टेबल गोपीचंद, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कैरिज कारखाना, सुरेंद्र कुमार अजमेर स्टेशन, सीताराम, सउनि खलील अहमद (जीआरपी भीलवाड़ा), कांस्टेबल जावेद के साथ ही साइबर सैल भीलवाड़ा के आशीष कुमार व दीवान दीपक सुथार शामिल थे।

Next Story