बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबर:: पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, 3 की मौत,गोली बारी

पाकिस्तान से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर पर दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।
हमले की पूरी घटना
रॉयटर्स से मिली जानकारी के अनुसार—
पहला सुसाइड बॉम्बर मेन गेट पर धमाका किया।
दूसरा हमलावर सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे कंपाउंड के अंदर घुस गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सुरक्षाबलों को आशंका है कि अंदर अभी भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।
इलाके में हाई अलर्ट
आर्मी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में दहशत फैल गई है। स्थानीय निवासी सफदर खान ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने सड़कें बंद कर दी हैं और ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया है।
