भीलवाड़ा के एक व्यक्ति सहित 3 ओर लोगों ने तोड़ा दम,, अब तक 18 की मौत

भीलवाड़ा/जयपुर ।LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे भीलवाड़के एक व्यक्ति, युवती सहित 3 और लोगों ने बुधवार को सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ पिछले चार दिन में मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है।जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह करीब पौने छह बजे हादसा हुआ था

बुधवार सुबह करीब 4 बजे विजिता (22) निवासी प्रतापगढ़ (राजस्थान) और सुबह करीब साढ़े नौ बजे विजेंद्र (36) निवासी भुरीबड़ाज, पावटा (जयपुर) ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दोपहर एक बजे के आसपास आसींद, भीलवाड़ा निवासी घायल बंशीलाल (35) की भी मौत हो गई।

Next Story