दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों की पिकअप पलटी, 12 महिलाओं सहित 18 घायल, मची चीख-पुकार
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी ) । रिश्तेदारी में मौत के चलते दाह-संस्कार में माण्डल से बरडोद जा रहे लोगों की पिकअप जोधसिंहजी का खेड़ा के पास मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 12 महिलाओं सहित 18 जने घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया।
हमीरगढ़ थाने के दीवान शिवराज सिंह ने बताया कि मांडल से माली समाज के लोग रिश्तेदारी में मौत हो जाने से दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बरडोद(हमीरगढ़) जा रहे थे । जोध सिंह जी का खेड़ा के पास विकट मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में चालक सहित लगभग 18 जने घायल हो गए । हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे सभी घायलों को हमीरगढ़ व भीलवाड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं हमीरगढ़ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद एक पुरुष व दो महिलाओं को गंभीर घायल होने से भीलवाड़ा रैफर किया गया है।
ये हुये घायल
मांडल निवासी सीमा 41पत्नी कालू माली, मंजू 36 पत्नी नारायण माली, कैलाशी 40 पत्नी भीमराज माली, कंकू 70 पत्नी घीसू माली, कोयली 79 पत्नी स्व. बंशीलाल माली, पीरू 55 पुत्र दोला माली, मोहनी 40 पत्नी मिश्रीलाल माली, केसर 75 पत्नी कालू माली, नंदू 30 पत्नी नारायण माली, प्रिया 27 पत्नी धनराज माली, नानू 60 पत्नी लादू माली, कालू 70 पुत्र कजोड़ माली, सुखदेव 75 पुत्र छीतर माली, देवकरण 40 पुत्र बंशीलाल माली, बंशीलाल 63 पुत्र मांगीलाल माली, पन्नालाल 25 पुत्र शंकर माली, धन्नी 50 पत्नी हाबूलाल माली व सोसर 55 पत्नी बंशीलाल माली।