पंडेर पुलिस की कार्रवाई-: भिवाड़ी से गुजरात ले जाई जा रही 30 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

भिवाड़ी से गुजरात ले जाई जा रही 30 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भिवाड़ी से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब से लदा ट,क पंडेर पुलिस ने जब्त कर चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मुख्य तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किये थे। इसकी पालना में एएसपी आर्य के निर्देशन व डीएसपी जहाजपुर नरेंद्र पारीक के सुपरविजन और पंडेर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इसी के तहत थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने थाने के सामने नाकाबंदी लगाकर वाहन चैकिंग शुरु की। इस दौरान जहाजपुर की ओर से आये ट्रक के चालक को रुकने का इशारा किया। ट्रक में दो लोग सवार थे। पूछताछ करने पर चालक ने खुद को हरियाणा के पलवल जिले के अजिजाबाद निवासी सारूक पुत्र सहिद खान मुसलमान व खलासी ने हरियाणा के ही नूह जिले के सुदाका निवासी मोहम्मद शौकिन पुत्र असगर खान बताया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली । ट्रक के केबीन और ट्रक बॉडी के दो पार्टेशन में शराब के 229 कर्टन मिले, जिनमें 11 प्रकार की अंग्रेजी शराब थी। इस शराब की कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने अवैध परिवहन के चलते शराब सहित ट्रक जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।

अब तक की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने कबूल किया कि यह शराब ट्रक में भिवाड़ी से भरी गई थी और गुजरात ले जाना था। तस्करी के इस मामले की जांच जहाजपुर थाने के सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम अग्रिम जांच के लिए भिवाड़ी जायेगी। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी कमलेश कुमार के साथ कांस्टेबल हेमसिंह, गोविंद,सीताराम शामिल थे।

Next Story