उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन में लगी आग ,लॉस एंजिल्स में इमरजेंसी लैंडिंग ,बची 300 की जान

उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन में लगी आग ,लॉस एंजिल्स में  इमरजेंसी लैंडिंग ,बची 300 की जान
X

नई दिल्ली। अटलांटा जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के एक प्लेन को शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन में आग लग गई।

आनन-फानन में प्लेन की लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस प्लेन में आग लगी है वो बोइंग 767-400 द्वारा संचालित उड़ान DL446 है।


300 से ज्यादा लोग थे सवार विमान में

गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई। विमान में 282 यात्री, 10 फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट सवार थे।

एविएशन A2Z की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान ने हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई थी। उड़ान दल ने आपात स्थिति की घोषणा की और हवाई अड्डे पर लौटने की तैयारी की। हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) ने विमान को वापस हवाई अड्डे की ओर निर्देशित किया और जमीन पर आपातकालीन सेवाओं को जानकारी दी।

Next Story