आधीरात को पुलिस को पीछे लगी: तस्कर छोड़ भागा पिकअप, मिली देशी शराब की 300 पेटी

तस्कर छोड़ भागा पिकअप, मिली देशी शराब की 300 पेटी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की फूलियाकलां पुलिस व डीएसटी टीम ने एक पिकअप से देशी शराब के 300 कटर््न जब्त किये हैं, जबकि चालक मौके से भागने में सफल रहा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने जिला पुलिस को मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिये। इसके चलते फूलियाकलां थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने बीती रात एक संदिग्ध पिकअप का पीछा कि या। बारिश के चलते चालक पिकअप को भगाकर कनेछनकलां गांव में छोडक़र भाग गया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 300 पेटी देशी शराब जब्त की, जिस पर गंगानगर शुगर मिल्स लिखा था। सभी कटर््न में पव्वे थे। पुलिस ने पिकअप सहित शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस तस्कर व वाहनस्वामी की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देवराज सिंह के साथ एएसआई महावीर प्रसाद, दीवान मुकेश कुमार साइबर सैल, डीएसटी इंचार्ज गणपत सिंह, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल मुकेश डीएसटी टीम, गंभीर, बाबुलाल, जगदीश शामिल थे।

Next Story