नाकाबंदी से भागी पिकअप, पीछे लगी पुलिस तो भागा तस्कर, चालक गिरफ्तार 304 किलो डोडा-चूरा बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा-देवली हाइवे पर पुलिस नाकाबंदी देखकर तस्करों ने पिकअप दौड़ा दी। हनुमान नगर पुलिस पीछे लगी तो 200 मीटर की दूरी पर पिकअप को सड़क से उतारने के बाद एक तस्कर पैदल ही भाग निकला, जबकि चालक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने पिकअप को 304 किलो डोडा-चूरा सहित जब्त कर लिया। फरार तस्कर की तलाश की जा रही है।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाने के सामने कोटा-देवली हाइवे पर पुलिस ने नाकाबंदी की। कोटा की ओर से आई एक पिकअप को पुलिस ने रोकना चाहा। लेकिन चालक पिकअप को तेजगति से दौड़ाकर देवली की ओर ले गया। पुलिस ने पीछा किया। 200 मीटर की दूरी पर चालक ने पिकअप को सड़क से नीचे उतार दिया। इसके बाद पिकअप चालक व उसके साथी भागने लगे। चालक को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि साथी भागने में सफल रहा। पूछताछ में चालक ने खुद को जौधपुर के राजालानाडा पीलवा निवासी कैलाश 21 पुत्र मांगीलाल विश्नौई बताया। आरोपित ने फरार साथी की पहचान उसी के गांव के दिनेश पुत्र हनुमानाराम विश्नौई के रुप में की। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 15 कट्टों में 304 किलो डोडा-चूरा मिला, जिसे पुलिस ने पिकअप सहित जब्त कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। केस की अग्रिम जांच पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार को सौंपी गई है।