नगर विकास न्यास की 3081 भूखंडों की लॉटरी शुरू, लाटरी पर विवाद ,मंत्री खर्रा बोले— हर व्यक्ति को मिले अपनी छत,uit नई योजना जल्द लायेगा,
भीलवाड़ा हलचल ।
नगर विकास न्यास द्वारा 3081 भूखंडों के आवंटन हेतु लॉटरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिद्धू, निवास सचिव ललित गोयल, लॉटरी प्रभारी रवीश, और महापौर राकेश पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री खर्रा ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि “हर व्यक्ति को अपनी छत मिले।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत अल्प आय वर्ग के लोगों को बने-बनाए मकान उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से चल रहा है, और आगामी समय में पात्र लोगों को शीघ्र आवंटन सुनिश्चित किया जाएगा।
खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि कोई भी नगर निकाय यदि आवास योजना तैयार करता है, तो उसके विकास में किसी प्रकार की कमी न रहे। कॉलोनियों में लोगों को सपनों का आशियाना बनाने में किसी तरह की कठिनाई न हो, इसके लिए नियोजित और विकसित योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “सरकार चाहे कितनी भी उत्तम योजनाएं बना ले, उनका वास्तविक लाभ तभी मिल सकता है जब जनता सक्रिय रूप से सहयोग करे।”
मंत्री ने यह भी बताया कि नगर विकास न्यास शीघ्र ही भीलवाड़ा के नागरिकों के लिए नई आवास योजनाएं लेकर आने वाला है, जिससे अब तक वंचित रह गए लोगों को भी भूखंड का अवसर मिल सकेगा।
लाटरी की शुरुआत में एक से लेकर ९ नंबर तक मंत्री और अन्य लोगो से नंबर डाले पहली लाटरी एक बालिका से निकलवाई गई
एक भूखंड को लेकर कुछ समय के लिए विवाद भी हुआ , उसे आवदेन की पूरी जाँच का मंच से आश्वासन भी दिया मगर कुछ समय के लिए विरोध होता रहा , जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने स्पष्ट्रीकरण देते हुए कहा की जांच के बाद ही भूखंडआवंटन होगा गलत पाए जाने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा ,
सचिव ललित गोयल ने कहा की सभी के दस्तावेज की जाँच की जायेगी , मंत्री खर्रा ने कहा की आवटन पत्र जारी करने से पहले जांच होगी वही गलत दस्तावेज देने और आवदेन करने वालोंके खिलाफ कार्यवाही होगी , इसके बाद भी विरोध जारी रहा , वही लोगो ने फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियो के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग रखी , मंत्री के सामने तमासा होता रहा , कलेक्टर के अनुरोध के बाद लाटरी की प्रकिया आग बढ़ पाई ,सचिव गोयल ने अगली प्रकिया शुरू की ।
इंतजार की घड़ियां गुरुवार को खत्म हो जाएंगी। दीपावली से पहले शहर के 3081 लोगों का अपना घर होने का सपना साकार होने जा रहा है, जबकि करीब 85 हजार आवेदकों को निराशा हाथ लगेगी। ु . नगर विकास न्यास (यूआईटी) भीलवाड़ा द्वारा आठ विभिन्न कॉलोनियों में 3081 भूखंडों की लॉटरी गुरुवार सुबह 10:30 बजे नगर निगम स्थित टाउन हॉल में निकाली जाएगी। लॉटरी की प्रक्रिया का शुभारंभ स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे।
लॉटरी प्रभारी एक्शन रवि श्रीवास्तव ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाराणा प्रताप सभागार में 10 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे। इसके साथ ही लॉटरी का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
यूआईटी सचिव ललित गोयल ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया जयपुर विकास प्राधिकरण के एक्सपर्ट की देखरेख में होगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), उसके बाद एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के आवेदकों की लॉटरी निकाली जाएगी।
शहर के 88,239 आवेदक लंबे समय से इस लॉटरी का इंतजार कर रहे थे। कई बार तिथि तय हुई और आगे बढ़ी, लेकिन अब दीपावली से पहले 3081 लोगों को मिलेगा “मकान का तोहफा”।
भू-कारोबारियों में भी उत्साह
लॉटरी खुलने का बेसब्री से इंतजार शहर के भू-कारोबारियों को भी है। लॉटरी प्रक्रिया लंबित रहने से बीते महीनों से भू-खरीद-फरोख्त लगभग ठप पड़ी थी। अब 85 हजार असफल रहने वाले आवेदकों पर भू-कारोबारियों की नजर है — जिनमें से कई फिर खुले बाजार में जमीन की तलाश करेंगे।
