बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर हुआ 315.17 RL मीटर, त्रिवेणी नदी बह रही 3.30 मीटर के उफान पर

X
By - मदन लाल वैष्णव |21 July 2025 11:55 AM IST
टोंक । बीसलपुर बांध पूर्ण भराव क्षमता के करीब पहुंच रहा है. बांध का गेज बढ़कर 315.17 RL मीटर हो गया है. बांध में कुल भराव क्षमता का करीब 94% पानी आ गया है. त्रिवेणी नदी 3.30 मीटर के उफान पर बह रही है.
315.50RL मीटर बांध की कुल भराव क्षमता है. बीसलपुर बांध पूर्ण भराव क्षमता से अब केवल 33 सेंटीमीटर दूर है. बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक की 1 करोड़ की आबादी की प्यास बुझती है. बीसलपुर बांध प्रदेश की लाइफलाइन माना जाता है.
ध के पानी से फसलों की सिंचाई भी की जाती है. बांध में पानी की लगातार हो रही आवक पर बांध परियोजना से जुड़े अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. बांध क्षेत्र में अब तक 597 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है.
Tags
Next Story
