भिवाड़ी में नकली नींद की दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 32 करोड़ की गोलियों पकड़ी,तीन केमिकल इंजीनियर गिरफ्तार

भिवाड़ी में नकली नींद की दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़,  32 करोड़ की गोलियों पकड़ी,तीन केमिकल इंजीनियर गिरफ्तार
X


खैरथल तिजारा। जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने नींद की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन केमिकल इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है। रविवार को एसओजी की टीम ने रीको एरिया में एक मकान में संचालित फैक्ट्री पर छापा मारकर उसे सीज किया। कार्रवाई के दौरान करीब 32.56 करोड़ रुपये कीमत की नकली दवाएं, केमिकल और मशीनें जब्त की गई हैं।

एसओजी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फैक्ट्री से नींद की दवाओं में इस्तेमाल होने वाले करीब 22 किलो केमिकल, टैबलेट और दवा निर्माण की मशीनें बरामद की गईं। जांच में सामने आया है कि यहां बनाई जा रही नकली नींद की दवाएं गुजरात के रास्ते देश के कई राज्यों के साथ साथ अमेरिका और कनाडा तक सप्लाई की जा रही थीं।

एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि गुजरात एटीएस टीम के पुलिस निरीक्षक पीयूष देसाई की ओर से इस फैक्ट्री को लेकर इनपुट दिया गया था। इसके आधार पर राजस्थान एसओजी ने भिवाड़ी के रीको क्षेत्र में कार्रवाई की। फैक्ट्री एपीएल फार्मा केम नाम से संचालित की जा रही थी, जहां नकली नींद की दवाओं का निर्माण किया जा रहा था।

एसओजी ने मौके से अंकुश निवासी आगरा, अखिलेश निवासी भदौही और कृष्णा निवासी बनारस को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी केमिकल इंजीनियर बताए जा रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि करीब एक महीने पहले फैक्ट्री चलाने के लिए एक कंपनी के बंद पड़े परिसर को किराए पर लिया गया था।

सीज की गई फैक्ट्री से एसओजी ने लगभग 4.8 किलोग्राम अल्प्राजोलम, 17 किलोग्राम टेमाजैपाम, पैराजैपाम, सनसेट येलो मिश्रण और इनके निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनें बरामद की हैं। फिलहाल एसओजी मामले की गहन जांच कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Next Story