जिला जेल की एक घंटे सर्च, चप्पा-चप्पा छाना, 322 बंदियों की ली तलाशी, फिर भी...

जिला जेल की एक घंटे सर्च, चप्पा-चप्पा छाना, 322 बंदियों की ली तलाशी, फिर भी...
X

भीलवाडा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिला जेल बंदियों में उस वक्त खलबली मच गई, जब बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जवान जेल पहुंचे और चप्पे-चप्पे को छानने लगे। करीब एक घंटे तक छानबिन का यह सिलसिला चला, लेकिन जेल परिसर और बंदियों के पास कोई अवैध सामग्री और वस्तु नहीं मिली। इसके चलते जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जिला जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने बताया कि एसडीएम, भीलवाड़ा दिव्यराज सिंह चुंडावत के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व जवानों की टीम दोपहर 12 बजे अचानक जिला कारागृह पहुंची। इस टीम ने जेल के सभी आठ बैरिकों के साथ ही परिसर का चप्पा-चप्पा छाना और जेल के सभी 322 बंदियों की तलाशी ली। करीब एक घंटे चले सर्च अभियान के दौरान जेल में व बंदियों के पास कोई निषिद्ध सामग्री और वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके चलते जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

सर्च अभियान में एसडीएम चुंडावत के साथ डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई, भीमगंज थाने से दलपत सिंह, कोतवाल राजपाल सिंह, सुभाषनगर थाने से एएसआई रामेश्वर लाल के साथ ही पुलिस के पचास जवान शामिल थे। वहीं जेल अधीक्षक राठौड़, उप कारापाल श्रीमती स्वीटी स्टेला, उप कारापाल हीरालाल की मौजूदगी व निर्देशन में यह सघन तलाशी ली गई।

Next Story