एक्सयूवी से 34 लाख का डोडा-चूरा और 5 लाख रुपये बरामद, पटियाला का गुरजीत गिरफ्तार, जसकरण भागा

एक्सयूवी से 34 लाख का डोडा-चूरा और 5 लाख रुपये बरामद, पटियाला का गुरजीत गिरफ्तार, जसकरण भागा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बिजौलियां थाना पुलिस ने एक्सयुवी कार से 226 किलो 935 ग्राम डोडा-चूरा के साथ ही 5 लाख रुपये की नकदी बरामद कर पटियाला के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि इसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस का कहना है कि बरामद डोडा-चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 34 लाख रुपये कीमत है।

बिजौलियां पुलिस ने बताया कि बिजौलियां थाने की कास्या चौकी प्रभारी नरेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि चंपापुर से नीमड़ी कुआ गांव की ओर जाने वाले रास्ते की ओर जंगल में एक एक्सयूवी कार गई है। चौकी प्रभारी ने कार्यवाहक थाना प्रभारी शंकर सिंह को मुखबिर से प्राप्त सूचना से अवगत करवाया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर उक्त वाहन चालक व साथी वाहन में बैठकर भागने लगे। पुलिस ने उक्त एक्सयूवी वाहन को रुकवाया तो उसमें सवार दो लोग भागने लगे, जिनमें से एक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी शंकर सिंह ने मौके पर पहुंच कर वाहन को चेक किया तो उसमें 20 कट्टों में 226 किलो 935 ग्राम डोडा-चूरा मिला। साथ ही 5 लाख रुपये की नकदी भी मिली, जिसे वाहन सहित जब्त कर पकड़े गये आरोपित पंजाब के पटियाला जिले के तकतुमाजिरई थाना गंडाखेडी निवासी गुरजीत सिंह 32 पुत्र जसपालसिंह सिख जाट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपित गुरजीत सिंह ने फरार साथी का नाम मुंदपुर, हरियाणा निवासी जसरकरण सिंह 26 पुत्र 26 पुत्र कर्मसिंह जाट सिख बताया। पुलिस अब जसकरण की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई को थानेदार शंकर सिंह, एएसआई नरेश कुमार, दीवान ताराचंद, कांस्टेबल जुगराज, रणजीत, हेमाराम, नरेंद्र, शिवपाल ने अंजाम दिया।

Next Story