चार घंटे का अभियान- 353 पुलिसकर्मियों ने 218 स्थानों पर की छापेमारी, 191 लोग गिरफ्तार, 363 किलो डोडा-चूरा भी पकड़ा
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलसुबह चार घंटे का एरिया डोमिनेशन अभियान चलाते हुये 218 स्थानों पर छापेमारी कर 191 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मांडल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 363 किलो डोडा-चूरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अभियान के लिए 82 टीमें गठित की गई। इन टीमों में 353 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। अल सुबह इन टीमों ने चार घंटे में 218 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीमों ने एच.एस, स्थायी वारन्टी, मफरूर, सामान्य प्रकरणों में वांछित तथा चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू-माफिया, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, लूट में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की । माण्डल पुलिस ने 363 किलो डोडा-चूरा बरामद किया। पुलिस ने इस अभियान के दौरान 191 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों में 65 अपराधी, स्थाई वारन्टी/उद्धघोषित अपराधी/गिरफ्तारी वारन्टी के अलावा छह हिस्ट्रीशीटर, मुकदमों में वांछित दो, अन्य मामलों में वांछित सात अपराधी शामिल हैं। 41 अपराधियों के पूछताछ नोट तैयार किये गये। 1्र्र08 लोगों को पाबंद करवाया गया।