भीलवाड़ा में भाजपा की हेट्रिक:: दामोदर अग्रवाल 354606 मतों से जीते, 8 उम्मीदवारों पर भारी रहा नोटा
भीलवाड़ा (प्रेम कुमार गढ़वाल) । लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता दामोदर अग्रवाल ने उन्हें 3 लाख 54 हजार 606 मतों से हरा दिया। जबकि 8 अन्य उम्मीदवारों पर नोटा भारी पड़ा और वह 13 हजार 376 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहा है। जबकि बसपा के रामेश्वर लाल बैरवा को आठ हजार 283 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने अग्रवाल को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा है। साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी का आभार जताया है।
आज सुबह 8 बजे मतगणना प्रारंभ हुई और पहले ही दौर में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने बढत हासिल कर ली और अंतिम राउंड तक वह हर दौर में बढत हासिल करते गए। उन्होंने 807640 मत हासिल कर 354606 मतों से विजय हासिल की है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे डा. सीपी जोशी को 453034 मत ही प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल प्राप्त 13 लाख 5 हजार 144 (ई.वी.एम वोट 12 लाख 96 हजार 244, डाक मतपत्र वोट 8011, सर्विस वोटर्स के 889 मत) मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के दामोदर अग्रवाल को 8 लाख 7 हजार 640 मत मिले जिसमें ईवीएम के 8 लाख 3 हजार 193, सर्विस वोटर के 307 मत तथा डाकमत पत्र से 4 हजार 140 वोट प्राप्त हुए।
इंडियन नेशनल काँग्रेस के सीपी जोशी को 4 लाख 53 हजार 34 मत मिले जिसमें ई.वी.एम. के 4 लाख 49 हजार 528 तथा 3 हजार 285 डाकमत पत्र व सर्विस वोटर के 221 वोट प्राप्त हुए। बीएसपी के रामेश्वर लाल बैरवा को 8 हजार 283 मत, वीरो के वीर इंडियन पार्टी के प्रत्याशी जयकिशन को 4 हजार 84, राईट टू रीकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा को 1 हजार 617, भारतीय गरीब विकास कल्याण पार्टी के विजय कुमार सोनी को 1 हजार 347, निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग आड़ोत को 1 हजार 425, नारायण लाल जाट को 1 हजार 684, मोतीलाल सिंघानिया को 3 हजार 887, राजेश पाटनी को 8 हजार 18 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को कुल 13 हजार 376 मत प्राप्त हुए। 749 मत खारिज हुए।
निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने विजयी रहे भाजपा के दामोदर अग्रवाल को प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र लेने के बाद अग्रवाल पंचमुख्री दरबार मंदिर पहुंचे और बालाजी का आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले आम चुनाव में भाजपा के ही सुभाष बहेडिया ने 6 लाख 12 हजार मतों से विजय हासिल की थी। इस बार जीत का अंतर आधा रह गया है। इसके पीछे पार्टी में फूट और खिंचतान मुख्य कारण बताया गया है, इसी के साथ डा. सीपी जोशी के चंबल पानी की भी एक बडी वजह रही है।
नोटा परा भारी: लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार सुबह शुरू हुई मतगणना में नोटा आठ अन्य उम्मीदवारों पर भी भारी पड़ा है। आठ उम्मीदवारों को नोटा जितने मत नहीं मिले। 13 हजार 376 लोगों ने नोटा का बटन दबाकर, किसी भी प्रत्याशी को चुनने में रूची नहीं दिखाई है।
निर्वाचान अधिकारी ने जताया आभार: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व से शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने सभी कर्मचारियो, पार्टियों व उम्मीदवारों, मीडिया कर्मियों और उन सभी का आभार जताया, जिसने इस महापर्व का सफल बनाने में भागीदारी निभाई।
गर्मी से राहत का किया प्रबंध
भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र (23) के रिटर्निंग अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां का पुख्ता प्रबंधन किया गया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई। भीषण गर्मी को देखते हुए सभी कक्षों में एसी, कूलर के पर्याप्त प्रबंध किए गए।
शांतिपूर्ण मतगणना के पश्चात जिला कलक्टर नमित मेहता ने निर्वाचन कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को धन्यवाद दिया। मतगणना से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक पवन कुमार, मौचुमि बरुआ, जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, यूआईटी ओएसडी मोहम्मद ताहिर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।