तस्कर ने तोड़ी नाकाबंदी, फिर पिकअप छोडक़र खेतों में भाग छूटा, मिला 363 किलो डोडा-चूरा
भीलवाड़ा बीएचएन। आधी रात को पुलिस जाब्ता देखकर एक तस्कर ने पिकअप को दौड़ाते हुये हाइवे पर की गई पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी और आगे जाकर पिकअप को छोडक़र खेतों में फरार हो गया। पुलिस ने इस पिकअप से 363 किलो डोडा-चूरा बरामद कर केस दर्ज किया है। घटना मांडल थाना इलाके में हुई।
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के चलते जाब्ता बुलाया गया था। हाइवे पर पुलिस जाब्ते को देखकर बीती देर रात एक चालक पिकअप को तेजी से भगा ले गया। शंका होने पर नानकपुरा चौकी पर नाकाबंदी करवाई। तस्कर ने बैरियर तोड़ दिया और पिकअप को वहां से भी भगा ले गया। इसके बाद चौकी से करीब एक किलोमीटर आगे यह तस्कर पिकअप को खड़ी कर खेतों में भाग गया। उधर, थाना प्रभारी गुर्जर भी जाब्ता के साथ पीछा करते हुये वहां पहुंच गये। पुलिस ने तस्कर की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें डोडा-चूरा मिला, जिसका वजन 363 किलो पाया गया, जिसे पिकअप सहित जब्त कर केस दर्ज कर लिया गया।