एजीटीएफ की सूचना पर कार्रवाई-: बिच्छु गैंग व सीआर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, स्विफ्ट कार व 37 किलो डोडा-चूरा बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर भीलवाड़ा में बिच्छु गैंग व सीआर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार और 37 किलो 366 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया है। यह कार्रवाई करेड़ा पुलिस ने की। पुलिस ने जब्त डोडा-चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत छह लाख रुपये बताई है।
करेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को एजीटीएफ की सूचना पर करेड़ा पुलिस ने कज्जुबा का ओडिया तिराया चौराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान दोपहर करीब तीन बजे ज्ञानगढ़ की ओर से आई एक लाल रंग की स्विफ्ट कार को पुलिस ने रोका और तलाशी ली। कार में दो कट्टों में डोडा-चूरा मिला। वहीं दो लोग सवार थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को डिटेन कर डोडा-चूरा का वजन करवाया, जो 37 किलो 366 ग्राम पाया गया। ऐसे में पुलिस ने डोडा-चूरा सहित कार को जब्त कर मेघवालों का बास समोखी निवासी राकेश कुमार उर्फ रांका उर्फ बिच्छु उर्फ आनंदपाल 22 पुत्र पेमाराम मेघवाल और बुधाराम उर्फ बुद्धराज 26 पुत्र अचलाराम विश्नौई को गिरफ्तार कर लिया। बद्धराज जून की ढाणी रावर, जौधपुर का निवासी बताया गया है।
राकेश बिच्छु गैंग का सदस्य और हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के अनुसार, आरोपित राकेश कुमार उर्फ आनंदपाल बिच्छु गैंग का सदस्य और जैतारण थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर इस गैंग का पूरे राजस्थान में आतंक है। 13 मुकदमे लुट, डकेती, आर्मस एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, में दर्ज है। यह बिच्छु गैंग मुख्य रुप से रात्रि के समय लूट व डकैती करती है। बिच्छु गैंग ने सैंदड़ा में सोने-चांदी की दुकान पर डकैती डालकर 25 किलो चांदी व 250 ग्राम सोना व नकदी लूट ली थी।
बुद्धराज सीआर ग्रुफ का है सदस्य
पुलिस ने बताया कि दूसरा आरोपित बुद्धराज विश्नौई सीआर ग्रुफ, जैतारण का सक्रिय सदस्य है। इसके खिलाफ अपहरण कर फिरौती मांगने, लुट पाट करने व गैंग वार के 5 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं । सीआर ग्रुप जैतारण व एनआर गु्रप रामावास के बीच फायरिंग व लडाई झगडे की घटना होती रहती है। सोजत रोड में इस गैंग द्वारा व्यापारी का अपहरण कर एक करोड रुपये की फिरौती मांगी व पाली शहर मे एलआईसी एजेन्ट से 21 लाख रुपये की लूट की।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई को एजीटीएफ के विजय सिंह कांस्टेबल 1480 व गोपाल धाबाई कांस्टेबल 1558 की सूचना पर अंजाम दिया गया। इसके अलावा कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर, कांस्टेबल पुखापुरी, रामदेव, संजय, मदन लाल, रविेंदं्र, जितेंद्र, भगवान राम, कैलाशचंद्र शामिल थे।