हादसा या हमला: जमीन पर गिरते ही आग का गोला बना विमान,38 यात्रियों की मौत

अजरबैजान से रूस जा रहा एंब्राएर यात्री जेट विमान बुधवार को कजाखस्तान के अकताऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें से 24 को बचा लिया गया है और 38 से ज्यादा के मारे जाने की आशंका है। फिलहाल हादसे की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसका कारण पक्षी का टकराना माना जा रहा है।
इलाके में हुए थे ड्रोन हमले
वहीं, दुर्घटना से तुरंत पहले उस इलाके में ड्रोन हमले हुए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने इस हादसे पर शोक जताया है। अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि एंब्राएर 190 जेट बाकू से दक्षिणी रूस के चेचेन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन इसे अकताऊ से तीन किलोमीटर दूर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
ग्रोज्नी की सभी उड़ानें रद
जांच पूरी होने तक रूस के ग्रोज्नी के लिए सभी उड़ानों को रद कर दिया है। कजाखस्तान के अधिकारियों ने बताया कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान जे2-8242 अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़ते हुए कैस्पियन सागर के दूसरे छोर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में अजरबैजान के 42, रूस के 16, कजाखस्तान के छह और किर्गीस्तान के तीन नागरिक सवार थे।
