12 घंटे में फिर हादसा: आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती डबल डेकर बस में लगी आग, धूं-जल कर ख़ाख; 39 यात्रियों की बची जान8

आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती डबल डेकर बस में लगी आग, धूं-जल कर ख़ाख; 39 यात्रियों की बची जान8
X


लखनऊ। दिल्ली से लखनऊ आ रही एक डबल डेकर बस रविवार देर रात आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती हुई जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि बस में सवार 39 यात्री समय रहते उतर गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सवाल ये है कि देशभर में आए दिन बसों और ट्रेनों में लग रही आग के बावजूद सुरक्षा इंतजाम आखिर कब दुरुस्त होंगे।

जानकारी के मुताबिक घटना रेवरी टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले की है, जहां बस के पिछले पहिए में अचानक आग लग गई। सड़क किनारे चाय बेचने वालों ने जब धुआं उठता देखा तो तुरंत ड्राइवर को बताया। ड्राइवर ने बस रोककर सभी सवारियों को नीचे उतार दिया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस लपटों में घिर गई।

ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खाली कर आगे टोल प्लाजा तक ले गया, मगर वहां भी आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। न फायर हाइड्रेंट, न सुरक्षा दल। आखिर इतनी व्यस्त एक्सप्रेस-वे पर बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं क्यों नहीं हैं?

मौके पर काकोरी पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर की गाड़ियां पहुंचने में करीब 50 मिनट लग गए। तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि हादसे की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

लेकिन बड़ा सवाल यही है — दिल्ली, इंदौर और अब आगरा एक्सप्रेस-वे… लगातार जल रही हैं बसें, जिम्मेदारी किसकी है? यात्रियों की जान कब तक भगवान भरोसे रहेगी?

Tags

Next Story