राजस्थान में 4 दिन तक दिखाएगा असर चक्रवाती तूफान मोंथा, अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान मोंथा अब राजस्थान में सक्रिय हो गया है और अगले चार दिन तक इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के जगपुरा में 53 मिमी दर्ज की गई। वहीं, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।
अरब सागर में बना दबाव
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अभी भी मध्यपूर्वी क्षेत्र में सक्रिय है। इसके असर से आज भी दक्षिणी और मध्य राजस्थान के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
अगले चार दिन का पूर्वानुमान
1 नवंबर - कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना।
2 नवंबर - उदयपुर और जोधपुर संभागों में बारिश के आसार।
3 नवंबर - कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है।
4 नवंबर - कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभागों में हल्की वर्षा की संभावना।
इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने की उम्मीद है।
