पांसल, सुवाणा सहित दस पंचायतों के ये गांव अब नगर निगम में शामिल

X
By - राजकुमार माली |12 March 2025 8:20 PM IST
सहित भीलवाड़ा हलचल भीलवाड़ा नगर निगम की सीमाओं का विस्तार कर पांसल, सुवाणा के साथ ही 10 ग्राम पंचायत के कई गांवों को शामिल किया गया है।
सर्च सचिन विभाग के निदेशक इंद्रजीत सिंह बुधवार को एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा नगर निगम की सीमा क्षेत्र में इन राजस्व गांवों को शामिल किया हे। देखे सूची।
Next Story
