मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

X
By - भारत हलचल |25 Jun 2025 9:55 AM IST
दिल्ली। रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलिथीन बनाने वाली तीन मंजिल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में जलकर चार श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए। घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। दमकल विभाग के मुताबिक 12 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है, अभी भी फैक्ट्री में कूलिंग का काम जारी है।
मंगलवार की शाम 7:30 बजे इस फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को मिली। हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 12 से 13 लोग मौजूद थे। इनमें से चार लोग अंदर ही फंस गए, बाकी लोग फैक्ट्री के बाहर आ गए थे। दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने की सूचना पर एक के बाद एक 16 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई।
Next Story
