भीलवाड़ा में बेखौफ: भीलवाड़ा में बेखौफ बदमाशों का आतंक, शास्त्री नगर में गुटखा व्यापारी से 4 लाख नकद और एक्टिवा स्कूटर लूटा

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार रात शास्त्री नगर इलाके में बदमाशों ने सरेआम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। घर लौट रहे एक गुटखा व्यापारी को दो बाइक पर आए 4 से 5 नकाबपोश बदमाशों ने घेर लिया और चार लाख रुपये की नकदी से भरा बैग तथा उनकी एक्टिवा स्कूटर लूटकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद शास्त्री नगर सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। उधर लूट की यह पूरी घटना वहां एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यू दिया लुट को अंजाम , वारदात का लाइव वीडियो
कोतवाली थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी 61 वर्षीय नारायणदास सिंधी का शहर के गोल प्याऊ चौराहे पर गुटखा का व्यापार है। सोमवार रात वे अपनी दुकान से करीब चार लाख रुपये का दिनभर का कलेक्शन लेकर एक्टिवा स्कूटर से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10:40 बजे जब वे शास्त्री नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास अपने घर के नजदीक पहुंचे, तभी पीछे से दो बिना नंबरी बाइक पर सवार 4 से 5 नकाबपोश बदमाश वहां आ पहुंचे।
बदमाशों ने अचानक व्यापारी का रास्ता रोक लिया और जबरन स्कूटर रुकवाया। इसके बाद बदमाशों ने नारायणदास के साथ छीना-झपटी की और उनके पास मौजूद चार लाख रुपये की नकदी से भरा बैग छीन लिया। इतना ही नहीं, बदमाश व्यापारी की एक्टिवा स्कूटर भी अपने साथ ले गए और वारदात को अंजाम देने के बाद तेरापंथ नगर की दिशा में फरार हो गए।
घटना के बाद घबराए पीड़ित व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित से पूरी जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन देर रात तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़ित व्यापारी के साथ पूर्व में भी इस प्रकार की वारदात हो चुकी है, इसके बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से अपराधियों के हौसले और मजबूत हुए हैं।
सरेआम हुई इस लूट की वारदात से शास्त्री नगर क्षेत्र के रहवासियों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय गश्त नहीं होने और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
