दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रूह कंपा देने वाला हादसा:: ट्रक के पीछे घुसी कार, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 8 किमी तक घिसटती रही गाड़ी

दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर नोएडा लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के निचले हिस्से में बुरी तरह फंस गई और बेखबर ट्रक चालक उसे करीब 8 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता ले गया।
नोएडा के रहने वाले थे मृतक
नांगल राजावतान (दौसा) के डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि हादसा पापड़दा थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर-193 के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। कार में कुल 5 लोग सवार थे। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
राहुल गुप्ता (35) - निवासी नोएडा (UP)
पारस अग्रवाल (35) - निवासी नोएडा (UP)
प्रिंस गुप्ता (23) - निवासी नोएडा (UP)
विक्रम सिंह (30) - निवासी नोएडा (UP)
वहीं, हादसे में बृजमोहन गुप्ता सुरक्षित बच गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
शवों को निकालने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था और शव भीतर ही फंस गए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद कार को ट्रक से अलग कर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सड़क दुर्घटनाओं और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)
