करेड़ा इलाके में कोयला भट्टियों पर दूसरे दिन भी चला पीला पंजा, 40 को किया ध्वस्त

करेड़ा इलाके में कोयला भट्टियों पर दूसरे दिन भी चला पीला पंजा, 40 को किया ध्वस्त
X

भीलवाड़ा BHN . जिले के करेड़ा इलाके में संचालित अवैध कोयला भट्टियों पर प्रशासन का पीला पंजा शनिवार को भी चला। इसके तहत 40 और भट्टियों को आज ध्चस्त कर दिया गया।

करेड़ा एसडीएम बंशीधर योगी ने बताया कि क्षेत्र के चिलेश्वर, कानजी का खेड़ा और निम्बाहेड़ा जाटान क्षेत्र में बिलानाम भूमि पर संचालित अवैध कोयला भट्टियों पर शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही। आज 40 भट्टियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले शुक्रवार को 25 भट्टियां तोड़ी गई थी। योगी का कहना है कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। यहां उल्लेखनीय है कि अगस्त 2023 में कोटड़ी इलाके में एक नाबालिग लडक़ी की गैंगरेप के बाद कोयला भट्टी में जिंदा जलाने की घटना के बाद से जिले में अवैध कोयला भट्टियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है।

Next Story