कोटड़ी में वारदात-: बैंक से युवक का 40 हजार रुपये रखा बैग ले उड़ा उचक्का

बैंक से युवक का 40 हजार रुपये रखा बैग ले उड़ा उचक्का
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के कोटड़ी स्थित बैंक से एक युवक का 40 हजार रुपये नकदी रखा बैग उचक्का लेकर रफूचक्कर हो गया। दिनदहाड़े क्षेत्रीय बाशिंदे व व्यापारी सकते में आ गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोगास गांव निवासी रामप्रसाद 30 पुत्र नंदा बैरवा सुबह 10.50 बजे कोटड़ी स्थित एसबीआई बैंक गया, जहां उसने अपने खाते से 40 हजार रुपये निकलवा कर बैग में रख दिये। इसी दौरान रामप्रसाद के मोबाइल पर कॉल आया। वह बैग को कुर्सी पर रखकर कॉल अटेंड करते हुये बातचीत करने लगा। इसी दौरान कोई उचक्का उसका नकदी रखा बैग लेकर बैंक से बाहर निकला और रफूचक्कर हो गया। इसका पता चलने पर रामप्रसाद ने हल्ला किया तो आस-पास के व्यक्ति भाग कर आये और उचक्के की तलाश और पीछा किया, लेकिन उचक्का हाथ नहीं लग पाया। चोरी गये बैग में परिवादी के दस्तावेज, चेकबुक, आधारकार्ड और 40 हजार रुपये की नकदी और ऐटीएम कार्ड था। कोटड़ी पुलिस ने रामप्रसाद की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story