बेवाण पर पथराव का मामला: जहाजपुर दूसरे दिन भी बंद, गश्त जारी, दो एफआईआर दर्ज, 40 लोग गिरफ्तार

जहाजपुर दूसरे दिन भी बंद, गश्त जारी, दो एफआईआर दर्ज, 40 लोग गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल ।शाहपुरा जिले के जहाजपुर में शनिवार को बेवाण पर पथराव के बाद उपजे तनाव के बाद तोडफ़ोड़ व आगजनी के बाद अब स्थिति नियंत्रण में हैं। हालांकि दूसरे दिन भी जहाजपुर के बाजार बंद है। अजमेर संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक सहित आला अधिकारी जहाजपुर में डेरा डालकर स्थिति पर निगाह बनाये हुये हैं। इस बीच, पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर दोनों समुदायों के 40 लोगों को अब तक शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जहाजपुर किले से शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे रवाना हुये बेवाण के मस्जिद के बाहर से गुजरने के दौरान मस्जिद से लोगों ने पथराव कर दिया था। इसके चलते भगदड़ मच गई। कई लोग चोटिल हो गये। मौके पर तनाव व्याप्त हो गया। बाजार बंद कर दिये गये। जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा व हिंदु संगठनों के लोग मस्जिद के नजदीक धरने पर बैठे और दोषियों की गिरफ्तारी व दोषियों के अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। अफरा-तफरी के बीच नगर पालिका ने अवैध रूप से स्थापित केबिनों पर रात में जहां बुलडोजर चलाया, वहीं अज्ञात लोगों ने कुछ केबिनों को फूंक दिया था। पुलिस को हालात पर नियंत्रण करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा। तनावपूर्ण स्थिति के चलते कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रविवार को दूसरे दिन भी जहाजपुर के बाजार बंद रहे। इस बीच, अजमेर संभागीय आयुक्त व आईजी भी जहाजपुर पहुंचे और दौरा कर घटना की जानकारी लेते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इन अधिकारियों के साथ ही शाहपुरा कलेक्टर व एसपी भी जहाजपुर में डेरा डाले हुये हैं। पथराव व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर दो एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही शांतिभंग के आरोप में एक समुदाय के 17 व दूसरे समुदाय के 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बेवाण पर पथराव, 40 नामजद, 200-300 अन्य पर केस दर्ज

बेवाण पर पथराव को लेकर जहापुर के जितेंद्र कुमार पुत्र चंद्रा खटीक ने जहाजपुर थाने में केस दर्ज करवाया। इसमें 40 लोगों को नामजद करते हुये 200-300 अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। जितेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि हर वर्ष की भांति झलझूलनी एकादशी पर किले पर स्थित रूधनाथ जी महराज का बेवाण साही स्नान के लिये परिवादी और कुछ भक्तजन कल्याण जी के मन्दिर से किले पर गये थे। वहां जाते समय मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के लोग बडी संख्या में खड़े थे तथा हमें जाते हुये को गाली गलोच करने लगे। कुछ समय बाद जब वेवाण लेकर किले से नीचे आये तो जामा मस्जिद के पास की सभी गलियों में मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में हाथों में लकडिय़ा व पत्थर व धारदार हथीयार लेकर खड़े थे। मस्जिद के उपर व व अन्दर भी भरे हुये थे। बेवाण लिये लोग लोग जेसे ही आगे बडे तो इन्होंने परिवादी के साथ जाति गत शब्दों का प्रयोग किया ओर परिवादी के साथ मारपीट करने लग गये व अन्य लोगंो पर भी हमला बोल दिया। इस बीच मस्जिद के उपर व अन्दर से भी पथराव करने लगेे। मस्जिद से बड़े पत्थर गिरे, जिससे किसी की जान भी जा सकती थी। मारपीट व पथराव से हिन्दू समाज के व्यक्तियो को चोटे आई है। इन घायलों में गोपी चन्द्र मीणा विधायक जहाजपुर, धीरज गोस्वामी, शिवराज खटीक, पप्पू कीर, राधव बसेर, उत्कृक्ष बन्डेला, मिन्टू कंवर पनि भंवर सिह, पुष्पेन्द्र खटीक, निक्की सिहल आदि शामिल है।

ये हैं आरोपित - इस एफआईआर मे अब्दुल सत्तार गोड मास्टर, बाबू सूलिया, जानू पठान, आदिल मोहम्मद डंका, बन्टी पार्षद, रफीक केजीएन, दानिश पठान, खालिद, रफीक पार्षद, रफीक सुलिया, रफीक पंवार सदर देशवाली समाज, शरीफ अन्सारी पिता हफीज अन्सारी, मन्जूर खां, हसनेन रजा, अमन अत्तारी, साहील पठान, फेजान कुरेशी, अकरम पठान,बली शेर पठान, गुडडू पिंदारा, अब्दुल गनी पिता जमाल खां मास्टर, अनीस सरवरी पिता गफार मोहम्मद, पिरू पिता खाजू खा, सलमान पठान, तारीक अजिज पठान, नाजीम पिता नामूलम कम्पाउण्डर, सरफुदीन लाईट मिस्त्री, रईस सरवरी व सददाम लाईट मिस्त्री, ममू उर्फ मछीया, मुर्तजा पिता कवर अली, साहिल मंडी, मुस्ताक अहमद टेलर मास्टर,आशिक अली, रियासत मुबारिक हुसेन, रियाज उर्फ गुड्डू, ईरसाद पटान उर्फ गुडडू, रिजवान उर्फ चक्कू, अकरम पटान,इमान सरवाडी व अन्य करीबन 200-300 व्यक्ति ।

पुलिस को धमकाया, मस्जिद से किया पथराव, थानेदार व दो कांस्टेबल चोटिल

दूसरी एफआईआर जहाजपुर थाना प्रभारी नरपत राम की ओर से दर्ज की गई। इसमें बताया गया है कि जलझुलनी एकादशी पर दोपहर करीब ढाई बजे हिंदू समाज के लोग किले से बेवाण लेने जा रहे थे। तब हिंदू समाज के लोगों ने वाद्य यंत्र बंद कर दिये और जयकारे लगाते हुये गये थे। इस बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऐतराज किया और कहने लगे कि हमारी मस्जिद के सामने से बेवाण को नहीं निकलने देंगे। इन लोगों से समझाइश की गई। स्थिति को देखते हुये जाब्ता लगा दिया गया। 3.40 बजे हिंदू समाज के लोग किले से बेवाण लेकर जामा मस्जिद के पास आये तो वाद्य यंत्र बंद कर दिये और जयकारे लगाते हुये आ रहे थे, तभी मुस्लिम समुदाय के लोग हाजी अब्दुल सत्तार मास्टर, वसीम अकरम, फारूक मोहम्मद, ख्वाजा हसन, जाकिर हुसैन, सद्दाम हुसैन पिता साबीर हुसैन, सद्दाम हुसैन पिता अब्दुल कदीर, फारूक मोहम्मद, जावेद खान, शाहरूख देशवाली, रईस खाँ, साहिल, मोहसीन हुसैन, आवेश मेवाती, इरशाद अली उर्फ गुडडु, दानिश खान, जुबैदा बेगम, आदिल डंका, रफीक केजीएन, रफीक सुलिया, मुज्ञ्जमिल शेर उर्फ जानू पार्षद, अबरार हुसैन कण्डक्टर, अमान पठान, नईम शाह सहित अन्य 50-60 व्यक्ति एक राय होकर हिन्दु समाज के लोगों से उलझकर साम्प्रदायिक माहोल खराब करने लगे। जिस पर थाना प्रभारी नरपत राम व उपस्थित पुलिस जाप्ता ने समझाईस कर रोका तो ये आरोपित, पुलिस जाप्ता को राजकार्य करने से भयोपरत करते हुये धमकाने लगे व जामा मस्जिद की छत के उपर से पत्थर फेंकने लगे जिससे लोगों में भगदड मच गई। जामा मस्जिद के उपर से फेंके पत्थरों से थानेदार भंवर लाल, कांस्टेबल कमलेश कुमार, मुकेश को चोटे आई। इसके बाद हिन्दु समुदाय के करीब 400-500 लोग मुलजिमों की गिरफ्तारी और मस्जिद के अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। इसी दौरान नगरपालिका जहाजपुर द्वारा शाहपुरा रोड पर अवैध केबिनों को हटाने की कार्यवाही की गई। कुछ समय बाद शाहपुरा रोड पर कुछ केबिनों में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आगजनी की गई। इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया। इसकी जांच डीएसपी अजीत मेघवंशी करेंगे।

Next Story