बिना नाम लिये बोले पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज, तीसरी बार मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री, 400 से कम मिलेंगी सीटें
भीलवाड़ा बीएचएन। वृद्धांवन के आनंदधाम के पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज ने बिना नाम लिये कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को 400 सीटें नहीं मिलेगी। आज भीलवाड़ा में चार दिवसीय कथा से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुये पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि देश में सनातन और राष्ट्रवाद वाली पार्टी फिर सत्ता में आयेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नेता 400 का दावा कर रहे हैं, लेकिन सीटें कम मिलेंगी। उन्होंने इसे फंडा भी बताया।
अपने आप को मोदी के निकट बताने वाले ऋतेश्वर महाराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीओके में रहने वाले लोगों को समझा बुझा कर भारत में शामिल किया जा सकता है। उन्हें खदेड़ा नहीं जा सकता। ये ही नहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रवीण तोगडिय़ा के उस बयान पर कि दो से ज्यादा बच्चों पर सभी सरकारी सुविधायें बंद कर दी जाये, इस पीठाधीश्वर का कहना था कि यह काम भी समझा बुझा कर किया जा सकता है, जबरदस्ती नहीं। उन्होंने कई और सवालों के जवाब भी दिये और इस सवाल पर सहमत होते हुये कहा कि सनातन वाली पार्टी को दागियों को शामिल करने से बचना चाहिये। उन्होंने सनातन को लेकर कहा कि काशी और मथुरा में भी जल्दी ही कोई फैसला आयेगा। इस पर उनका कहना था कि देश में त्वरित न्याय वाली व्यवस्था की आवश्यकता है। पीठाधीश्वर ने कई ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा करते हुये कहा कि देश में अब राष्ट्रवाद और सनातन को बढावा देने की जरुरत है।