जमना विहार सर्किल पर हुई वारदात का खुलासा-: कार से 40,200 रुपये चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

कार से 40,200 रुपये चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा BHN.कोतवाली पुलिस ने जमना विहार सर्किल पर मंदिर के सामने खड़ी कार की सीट से 40,200 रुपये से भरा बैग चोरी की वारदात का खुलासा करते हुएर दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार , वारदात 29—30 नवम्बर 2025 की रात की है। अंबेडकर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने अपनी कार मंदिर के सामने खड़ी की थी। कार की आगे वाली सीट पर रखे बैग में लगभग 40,200 रुपये थे, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए।

रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस टीम की कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी मदन लाल खटीक के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम ने पारंपरिक पुलिसिंग, मुखबिरों से जानकारी और तकनीकी सहायता के आधार पर दोनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में चोरी स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किया गया 40,200 रुपये बरामद किये गये।

ये आरोपी पकड़े गए

कैलाश शर्मा 24 पुत्र कन्हैयालाल व अभिषेक शर्मा 21 पुत्र बाबूलाल निवासी जालिया, थाना विजयनगर, जिला ब्यावर

✔ पुलिस का बयान

कोतवाली पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले भी चोरी व अन्य प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर चोरी का खुलासा कर सम्पूर्ण राशि बरामद कर ली गई।

Next Story