मक्का की ओट में तस्करी कर ले जाया जा रहा 409 किलो डोडा-चूरा और पिकअप बरामद, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार

मक्का की ओट में तस्करी कर ले जाया जा रहा 409 किलो डोडा-चूरा और पिकअप बरामद, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मांडलगढ़ पुलिस ने एक पिकअप को 409 किलो 390 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित जब्त कर पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी चंद्रप्रभात ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान एएसपी पारस जैन व डीएसपी मांडलगढ़ बाबूलाल के निकटतम सुपरविजन में चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर पुलिस टीम ने अमरतिया गांव के पास नाकांबदी की। इस दौरान बेगूं की ओर से आ रही एक पिकअप पुलिस की नाकाबंदी देखकर कुछ दूरी पर रुकी। पिकअप का चालक व परिचालक उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपित को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया। पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने खुद को नई आबादी अभोहर थाना फाजिल्का पंजाब निवासी पवन कुमार 32 पुत्र हरिचन्द सुनार तथा मौके से फरार साथी का नाम लुहारा, थाना मलोट पंजाब निवासी कलवंतर उर्फ जगदीप उर्फ दीप सिख 30 बताया । पिकअप की तलाशी लेने पर मक्का के 30 कट्टों के नीचे प्लास्टिक के 21 कट्टों में 409 किलो 390 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने पिकअप सहित डोडा-चूरा जब्त कर आरोपित पवन कुमार को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश शुरु कर दी। वहीं पकड़े गये आरोपित से डोडा-चूरा खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी चंद्रप्रभात के साथ दीवान जगदीशचंद्र, कांस्टेबल गिरधारी लाल, मनोज, सुंदरलाल व वीरेंद्र शामिल थे।

Next Story