भीलवाड़ा आगार प्रबंधक सहित प्रदेश के 44 अधिकारियों के तबादले

भीलवाड़ा आगार प्रबंधक सहित प्रदेश के 44 अधिकारियों के तबादले
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के भीलवाड़ा आगार के प्रबंधक सहित प्रदेश के 44 अधिकारियों के शुक्रवार को तबादले किये गये हैं।

आदेश के अनुसार, भीलवाड़ा आगार प्रबंधक हेमराज मीणा के मुख्य प्रबंधक वैशाली नगर के पद पर तबादला किया गया है, जबकि ब्यावार से निरंजनकुमार शर्मा को भीलवाड़ा आगार प्रबंधक लगाया है। इनके साथ ही प्रदेश के 44 अधिकारियों के रोडवेज ने तबादले किये हैं।

Next Story