कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा 45 किलो डोडा पोस्त जब्त, चूरु का तस्कर गिरफ्तार

कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा 45 किलो डोडा पोस्त जब्त, चूरु का तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की आसींद थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार से 45 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर चूरू जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षाक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने आज लोकल एक्ट व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एंव मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहै सडक सुरक्षा अभियान के लिए थाने के पास नेशलन हाईवे 158 पर नाकाबन्दी कर रहे थे । इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से एक स्वीफ्ट कार आई जिसका चालक पुलिस नाकाबन्दी का देखकर कार को मोड कर थाने की तरफ सर्विस रोड पर ले गया । कार को पुलिस ने पीछा कर रुकवाया। चैक करने पर उसमें दो कट्टों में 45 किलो 350 ग्राम डोडो-चूरा भरा मिला। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर चालक चूरु जिले के खारिया निवासी दीपचंद 27 पुत्र बीरबल जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरु किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई श्रवण लाल, दीवान श्रवण विश्नौई, कांस्टेबल सुनील, रामनिवास, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, धर्मीचंद शामिल थे।

Next Story